फ़हतेपुर जिले के ग्राम गड़ा ग्राम प्रधान की लापरवाही से जनता को हो रही परेशानी
सरकार बड़े गर्व से यह दावा कर रही है कि राज्य में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों के लिए पक्का मकान मुहैया कराया जा रहा है
फ़हतेपुर जनपद के ग्रामीण आवास योजना प्रधान की लापरवाही से ग्रामीणों को आवास का लाभ नहीं मिला जिसके कारण प्रधान ना ही निरीक्षण करते हैं और ना ही गरीबों को ध्यान देते हैं तथा गरीब मजदूर लोग आवास से बहुत ही वंचित हैं कच्चे मकान छपरा में रहते हैं जिसके कारण गरीबों को बहुत ही दिक्कत जाती है और बारिश में घर गिर जाता है तथा प्रधान अपनी मनमानी कर रहे हैं सीता देवी वाइफ ऑफ कल्लू सोनकर ग्राम गड़ा थाना किशनपुर जिला फतेहपुर जो कि आवास से वंचित है और अपनी परेशानी प्रधान तक पहुंचा चुके है
रिपोर्ट- हरिओम सोनकर फ़हतेपुर