Police Surveillence

Latest Online Breaking News

48 घंटे के भीतर ट्रक चालक की अंधी हत्या का सतना एसपी ने किया खुलासा

48 घंटे के भीतर ट्रक चालक की अंधी हत्या का सतना एसपी ने किया खुलासा

हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को उ0प्र0 के प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार

ट्रक में लोड फॉर्च्यून तेल कीमती लगभग 15 लाख का किया गया जब्त

चुनौती पूर्ण मामले को 48 घंटे के भीतर ट्रक चालक की अंधी हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को उ0प्र0 के प्रयागराज से गिरफ्तार करने एवं मिनी ट्रक में लोड फॉर्च्यून तेल कीमती लगभग 15 लाख का जब्त करने में सतना जिले की पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन व एसडीओपी मैहर श्रीमती हिमाली सोनी की अगुआई में पृथक-पृथक टीम गठित पर पतासाजी की कार्ययोजना बनाई गयी जिसमें थाना अमदरा क्षेत्र में हुयी एक ट्रक चालक की अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को प्रयुक्त सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है।
मामले की विस्तृत जानकारी में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर अमदरा थाना प्रभारी एंव एसडीओपी मैहर द्वारा घटना स्थल एनएच 30 रोड के किनारे ग्राम परसवारा जगतदेव पटेल के खेत में पहुंचकर देखा कि मृतक बालकृष्ण उर्फ पंडा चौधरी का शव अस्त व्यस्त हालत में पड़ा मिला। घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक बालकृष्ण मिनी ट्रक 407 क्रमांक एमपी 21 जी 0809में सतना में पुरूषोत्तम दास तुलसीराम खेमका के यहां अडानी विलमार लिमिटेड के डिपो से फार्च्यून आयल कुल कीमती 15 लाख रूपये का लोड कर सतना से कटनी मोहन सचदेवा फेरूमल एंड ब्रदर्स के यहां लेकर जा रहा था। रास्ते में घटना स्थल पर अज्ञात आरोपियों द्वारा चालक बालकृष्ण का गला दबाकर हत्या कर लाश रोड से लगे खेत में फेंककर ट्रक में लोड ऑयल सहित लेकर फरार हो जाना पाया गया। अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 302,392 ताहि का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यूं मिली सफलता

उत्कृष्ट अनुसंधान के तहत घटना क्रम को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए अंधे कत्ल जिसमें प्रारंभिक रूप से कोई सुराग न होने के बावजूद भी परम्परागत एवं आधुनिक तकनीकों को इस्तेमाल करते हुए आरापियों तक पहुंचने में सतना पुलिस को सफलता मिली। एसडीओपी हिमाली सोनी ने भी जानकारी में बताया कि पहले तो कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल रहा था लेकिन सौंपे गये दायित्व व कार्ययोजना के अनुरूप टीम के साथ कड़ी मेहनत के साथ कार्य को अंजाम दिया गया, जिस पर सफलता मिली साथ ही मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि घटना के आरोपी ग्राम कौदी थाना खीरी जिला प्रयागराज में हैं जिस पर थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा एवं थाना प्रभारी चाकघाट उप निरीक्षक शैल यादव को त्वरित कार्यवाही के लिए भेजा गया एवं सूचना की तस्दीक होते ही थाना अमदारा की टीम को उक्त स्थान पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया जहां से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

उक्त मामले में अजय प्रताप सिंह उर्फ लक्की पिता धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी प्रयागराज उ0प्र0 एंव दीपक श्रीवास्तव पिता स्व0 रविशंकर श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष निवासी जबलपुर सुहागी मरघटाई के पास जबलपुर को गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस मामले के खुलासे में एसडीओपी मैहर श्रीमती हिमाली सोनी, थाना प्रभारी अमदरा महेन्द्र ओझा,थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान राजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी मैहर डीपी चौहान,उपनिरीक्षक कमलाकर सिंह बघेल,उपनिरीक्षक आशीष बरकड़े,आरक्षक अशोक,रवि शंकर द्विवेदी, चौकी प्रभारी झुकेही,साइबर सेल से प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार,आरक्षक संदीप सिंह परिहार,आरक्षक वाजिद व ब्रजेश एवं थाना प्रभारी चाकघाट शैल यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!