सम्मान में निभाएं सहभागिता-मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी
महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रारंभ किए गया सम्मान
सतना -अभियान एक पखवाड़े तक चलेगा, जिसका समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के साथ होगा। जिला प्रशासन और पुलिस ने इसके लिए कार्यक्रम की सूची जारी की है। मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने सब डिवीजन के सभी थाना प्रभारियों को सभी कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
13 जनवरी- सिविल लाइन सतना चौपाटी में सम्मान सुरक्षा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है इस आयोजन में सभी वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं पुलिस परेड ग्राउंड से साइकिल रैली निकाली जाएगी इस रैली में छात्र-छात्राएं महिला पुरुष सभी वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं वह चाहे सतना जिले के किसी भी शहर के रहने वाले हो मैंहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस साइकिल रैली में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को और महिला सम्मान समारोह में भाग लेकर असली हीरो की पहचान बने ।
एवं प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है
14 जनवरी- सभी थानों में ऑटो रिक्शा चालकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम
15 जनवरी- प्रत्येक थाना क्षेत्र व नगर निगम में महिला सुरक्षा पर सोशल ऑडिट
16 एवं 17 जनवरी- सुबह 10 बजे से सिविल लाइन चौपाटी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण
18 जनवरी- टिकुरिया टोला और पन्नीलाल चौक में नुक्कड़ नाटक
19 जनवरी- प्रात: 10 बजे से सिविल लाइन चौपाटी में पेंटिंग, पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता
20 एवं 21 जनवरी- एकेएस यूनिवर्सिटी में व्याख्यान
22 जनवरी- सिविल लाइन चौपाटी में मैराथन दौड़,
23 एवं 25 जनवरी- सायबर सुरक्षा विषय पर वेबिनार*
24 जनवरी- प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय बालिका दिवस
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस पर असली हीरो का सम्मान एवं झांकी का प्रदर्शन