Police Surveillence

Latest Online Breaking News

सतना जिले मे “सम्मान” अभियान के तहत सबसे बड़ा हुआ कार्यक्रम

जिले मे “सम्मान” अभियान के तहत सबसे बड़ा हुआ कार्यक्रम

सतना 12 जनवरी। महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा “सम्मान” अभियान में सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सतना पुलिस द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण “सम्मान” अभियान के तहत सतना जिले का सबसे बड़ा कार्यक्रम उचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया ग्राम में आयोजित हुआ जहां लगभग 1000 की संख्या में जनमानस ने भाग लिया।अभिनय एवं रंगमंच के द्वारा नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान चलाया गया इसके अलावा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को सम्मान अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक सतना एवं अन्य अधिकारी

मैहर थाने मे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार एसडीओपी मैहर हिमाली पाठक एवं थाना प्रभारी मैहर की टीम द्वारा पैदल मार्च निकाला गया एवं लोगों को जागरुक किया गया।थाना रामपुर बघेलान प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत गुडुहरू में नारी अधिकार नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे गुडुहरू गाँव की दर्जनों मातृशक्तिया एवं पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हमारा भारत देश पहले से ही महिला सम्मान के लिए प्रसिद्ध था बीच में कुछ असामाजिक तत्व एवं अपराधिक तंत्र द्वारा अपराध का सिलसिला बढ़ा दिया गया था मगर अब ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन के साथ-साथ महिलाओं को भी इन सब बातों से जागरूक होकर इनके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी जिसमें पुलिस प्रशासन उनकी प्राथमिकता से पूर्णरूपेण मदद करेगा।

रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी मिश्रा ने महिलाओं से रूबरू होते हुए उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि अब सभी को अपराधों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और अपराध होने या होने से रोकने की सबको मिलकर कोशिश करनी पड़ेगी वही अपराधिक गतिविधियों को बारीकी से बताते हुए कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का मिश्रा ने सम्मान किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव शिक्षक एवं रामपुर बाघेलान थाने से पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!