Police Surveillence

Latest Online Breaking News

भोपाल स्थित सातवीं बटालियन पुलिस अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का डीजीपी ने किया निरीक्षण

भोपाल स्थित सातवीं बटालियन पुलिस अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का डीजीपी ने किया निरीक्षण

ऑक्सीजन सहित उपलब्ध रहेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं

पाँच अन्य जिलों के पुलिस अस्पतालों में भी कोविड केयर सेंटर प्रारंभ

भोपाल-कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाईन में रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए भोपाल पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है। पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने आज सेंटर का निरीक्षण कर की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों, पुलिस परिवार के सदस्यों तथा बेड रिक्त होने पर जनसामान्य को भी केयर सेंटर में चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान एडीजी एसएएफ श्री मिलिंद कानस्कर, एडीजी कल्याण श्री विजय कटारिया, एडीजी भोपाल जोन श्री ए.साईं मनोहर, डीआईजी भोपाल श्री इरशाद वली तथा सातवीं बटालियन के कमांडेंट श्री तरुण नायक उपस्थित थे।
कमांडेंट श्री नायक ने बताया कि इस सेंटर में 16 बेड आक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं। सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। आवश्यक होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। इससे पूर्व पाँच अन्य जिलों के पुलिस अस्पतालों में सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किये गये हैं। इनमें इंदौर में 16 बेड, जबलपुर में 16 बेड, रतलाम में 15 बेड, मंदसौर में 12 बेड तथा गुना में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू हुए हैं।

 

रिपोर्ट-पीआरओ पुलिस मुख्यालय भोपाल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!