Police Surveillence

Latest Online Breaking News

महिला पुलिसकर्मी की ईमानदारी व मानवीयता से पीड़ित को सकुशल वापस मिले 7 हजार रुपये

भोपाल पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल इशरत परवीन खान को आजाद मार्केट में रोड किनारे 7 हजार रुपये के नोटों की गड्डी मिली थी, जिसे इशरत परवीन खान ने ईमानदारी व मानवता का परिचय देते हुए उक्त 7 हजार रुपये थाना मंगलवारा में जमा करा दिए थे, जिसकी सूचना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर जारी कर वायरलेस पर भी सूचना प्रसारित कराई गई थी।

उक्त सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पीड़ित *सलीम खान पिता श्री जलील खान उम्र 32 साल निवासी कच्ची मस्जिद के पास टीला भोपाल* को मिलने पर उन्होंने थाना मंगलवारा फोन सूचना दी, कि मैं किराना दुकान चलाता हूँ और मेरे पास online डिलीवरी के जेब मे रुपये की गड्डी रखी हुई थी। मैं बाइक से घर जा रहा था, तभी अचानक जेब से नोट की गड्डी गिर गई। मैंने 100 नम्बर पर call कर सूचना दे दी थी। मेरी कोरोना positive रिपोर्ट आ गई है। मैं ठीक होने के बाद थाना आकर रुपये ले लूंगा।

आज दिनाँक 16 मई को पीड़ित सलमान रुपये लेने थाने पहुँचे, जिनसे रुपये के सम्बंध में तस्दीक कर महिला हेड कांस्टेबल नुशरत परवीन खान के हाथों उक्त 7 हजार रुपये की राशि सलमान को वापस लौटाई। पीड़ित सलमान द्वारा महिला पुलिसकर्मी व स्टॉफ की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट- पीआरओ कार्यालय नवीन वर्मा भोपाल पुलिस के अनुसार

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!