पल संस्था उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह का कार्य सराहनीय
कालापीपल – पल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह कोरोना महामारी के समय में भी लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं । गगनदीप सिंह लगातार लोगों को कोरोना से बचने के प्रति जागरूक कर रहे हैं , कालापीपल जिला शाजापुर में पुलिस कर्मियों को गगनदीप के द्वारा सेफ्टी किट का वितरण किया गया जिससे पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा । पल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भोपाल में भी जागरूकता अभियान एवं निशुल्क हेल्थ किट का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है , सेफ्टी किट में एक ऑक्सीमीटर , थर्मोमीटर , मास्क , सानिटाइजर , एवम् स्वास्थ्य संबंधित दवाइयां निशुल्क दी जा रही है । पल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी जो की एक सामाजिक संस्था है अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की सहायता कर रही है ।गगनदीप सिंह लगभग 3 साल से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं इससे कई लोगों को लाभ मिला एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से समाज के लोगो को जरूरत की जानकारी मिली जिससे समाज जागरूक हुआ । पुलिस प्रशासन भी पल संस्था को लगातार सहयोग कर रहा है जिससे समाज जागरूक रहे ।कालापीपल थाना प्रभारी श्री राजेश सिन्हा का सहयोग भी संस्था को दिया जा रहा है । गगनदीप सिंह द्वारा बताया गया कि लोगो की जागरूकता से ही हर तरह के अपराध को रोका तो नहीं जा सकता परंतु कम जरूर किया जा सकता है , लोगो के जागरूक रहने से अपराधो में कमी आई है , और सभी के सहयोग से हम सब कोरोना की जंग भी जल्द ही जीत लेंगे और पहले जैसा जीवन जीयेंगे