नगर परिषद कोटर में सांसद की अध्यक्षता में कोरोना आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न।
सतना कोटर। कोटर नगर परिषद के कार्यालय में कोरोना आपदा प्रबंधन समिति समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसमें सांसद गणेश सिंह ने कहा कि 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के सभी लोगों को कोरोनावायरस 19 कोविड संक्रमण के ठीक लगाने के काम तेजी लाएं समीक्षा बैठक में सांसद ने यह भी कहा कि सभी वर्गों के लोगों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में 5 माह का खाद्यान्न निशुल्क में दिया जाए तत्तकाल अगर कोई राशन दुकान का संचालक खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करता है कम देता है तो तत्तकाल इसकी सूचना यसडियम रामपुर बघेलान को दे सांसद ने कहा कि जनता कोरोना कर्फ्यू का कडा़ई से पालन कराएं उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नारेंद मोदी जी ने पूरे भारत वर्ष में जनता कोरोना कर्फ्यू में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंशा कर उन्हें बधाई दी है बैठक में कोटर नगर वासियों ने पीने के पानी के लिए समुचित कार्यवाही की मांग की कहा गया कि जो पीने के पानी की टंकी बनी हुई है उसकी शीढी़ टूट गई है जिसके कारण सफाई न होने के कारण दूषित पानी पीने के लिए मिल रहा है बैठक में मुख्य रूप से सांसद गणेश सिंह,यसडियम रामपुर बघेलान सुश्री संस्कृति शर्मा, प्रभारी तहसीलदार एवं प्रसासद कोटर नगर परिषद प्रदीप तिवारी, थाना प्रभारी कोटर शैलेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोटर शैलेन्द्र चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटर में पदस्थ डॉ सर्वेश सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता चक्रभान सिंह पटेल समाजसेवी व पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, कोटर भाजपा मंडल महामंत्री शेर सिंह बघेल, शांति स्वरूप अग्रवाल, प्रभाकर तिवारी, राजेंद्र गौतम बब्लू, भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त शिक्षक बल्दाऊ सिंह, महिपाल सिंह, राममिलन सिंह, अनूप तिवारी, गोरे गौतम आदि सैकड़ों नगर वासी, प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक समाजसेवी लोग तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड क्रमांक 11 एवं अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए एवं नगर परिषद कोटर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
रिपोर्ट-धीरेन्द्र पटेल, देवानन्द शुक्ला कोटर सतना