Police Surveillence

Latest Online Breaking News

शोशल मीडिया पर “यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ” कर रहा समुदाय विशेष के खिलाफ़ टिका-टिप्पणी…

समुदाय विशेष के साथ साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद पर भी की गई अभद्र टिप्पणी –

#कांग्रेस जिला कमेटी और जिला अध्यक्ष सब कुछ जानकर भी बन रहे अनजान –

बूढ़ा – आज का दौर सोश्ल-मीडिया का दौर है। लोग रोज़ाना अपनी हर गतिविधि, अपने विचार, अपना मत सोश्ल-मीडिया पर साझा करते रहते है। कोई अपने व्यवसाय को लेके पोस्ट करता है, तो कोई राजनीति को लेके, हर दिन भिन्न-भिन्न प्रकार की पोस्टो से सोश्ल-मीडिया का बाज़ार गर्म रहता है। लेकिन इनमे कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी पैदा हो चुके है। जो अपनी इन पोस्टो के माध्यम से लोगो की भानवाओ को भड़काने का काम कर रहे है। सोश्ल मीडिया पर ऐसे अकाउंट्स की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है, जो पार्टी प्रचार के नाम पर फेक़ न्यूज़ और अफवाहो के माध्यम से लोगो के आपसी सोहार्द को तोड़ने मे लगे हुऐ है।

मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्राम झार्डा निप्र बोरखेड़ी से जहां पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया के करीबी कहे जाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता कमल सोलंकी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की, जिसमे उसने संप्रदाय विशेष के ख़िलाफ अभद्र टिप्पणी की और जब लोगो ने उस पोस्ट पर कमेंट्स के माध्यम से उसकी निंदा की तो वह समुदाय विशेष के लोगो के ख़िलाफ तंज कसने लग गया और उन्हें ताने मारने लगा, साथ ही उसने उसी की पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद खिलाफ़ भी अभद्र टिप्पणी कर डाली, जिसकी शिकायत समाजजनो ने बूढ़ा पुलिस चौकी पर की और मामले मे उचित कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही समाजजनो ने मंदसौर जिला कांग्रेस को भी इसकी शिकायत की और उक्त कार्यकर्ता को तुरंत पार्टी से निष्कासित करने की मांग की, मामला गर्माता देख उक्त कांग्रेस कार्यकर्ता कमल सौलंकी ने वह पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन ख़बर लिखे जाने तक जिला कांग्रेस ने उस पर कोई कार्रवाई नही की है, ना ही उसे पार्टी से निष्कासित किया गया है, पार्टी मे उसकी स्थिति अभी भी यथावत बनी हुई है!!

*अब यहां सवाल यह पैदा होता कि एक तरफ तो कांग्रेस अपने आपको सबसे बड़ी सेकुलर पार्टी घोषित करती है और वही दूसरी तरफ उसके कार्यकर्ता के द्वारा ऐसी तुच्छ हरकतें करने के बाद भी उनका पार्टी मे बने रहना, पार्टी की मौजूदा राजनीति पर सवालिया निशान खड़े करती है??*

*रिपोर्ट-अफजल शेख मंदसौर*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!