परेड अनुशासन की जड़ है, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें : डीआईजी भोपाल
भोपाल : नेहरू नगर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने जनरल परेड की सलामी ली, उपरांत जनरल परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर साफ सुथरी वेशभूषा धारण करने व बेहतर परेड प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण के बाद परेड को टोलीवार रिहर्सल/मॉकड्रिल करवाई गई, उपरांत परेड कमांडर आरआई श्री दीपक पाटिल द्वारा परेड को बैंड के साथ कूच कर मंच से गुजारा गया।उपरांत डीआईजी श्री इरशाद वली ने अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परेड अनुशासन की जड़ हैं और अनुशासन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही निभाएं एवं आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरें। जिस तरह से तालमेल व टीम भावना से परेड में बेहतर परफॉर्मेंस दिया जा सकता है। उसी तरफ थानों में भी टीम भावना व तालमेल के साथ कार्य करें ताकि चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को भी आसानी से हासिल किया जा सकें।
जनरल परेड में एएसपी, सीएसपी/डीएसपी/एसडीओपी, टीआई, समस्त थाने/रक्षित केंद्र व ट्रैफिक थाना के एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल समेत लगभग 270 अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट-नवीन वर्मा पीआरओ कार्यालय भोपाल पुलिस