Police Surveillence

Latest Online Breaking News

सतना में कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल के मूल्य वृद्धि का विरोध

मैहर ।। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेसियों ने पेट्रोल पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की गई। कटनी मोड़ स्थित जैन पेट्रोल पंप मे नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंश घई की अगुवाई में राज बाबू सिंह चूड़ामणि बढोलिया प्रभात द्विवेदी राजा चौरसिया रमेश प्रजापति सहित कांग्रेशजनों ने धरना दिया गया। इंडियन आयल पेट्रोल पंप कटनी मोड़ चौराहा में कांग्रेस पार्टी के नेता धर्मेश घई के संयोजन में डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश भारतीय जनता पार्टी सरकार को एहसास कराना है कि तुम्हारी मनमानी नहीं चलने देंगे इस संकेतिक धरना प्रदर्शन से सरकार होश मे आये । नपा अध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि का सीधा असर किसान, गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते छह वर्षों में डीजल के उत्पाद शुल्क में वृद्धि की है। जिससे आम जनमानस परेशान है। एक तो वैसे भी वैश्विक महामारी से व्यक्ति गुजर रहा है दो वक्त की रोटी के लिए चिंतित और परेशान है और ऊपर से अब यातायात का भार व्यक्ति के मानसिक संतुलन बिगाड़ने की हद पार करना है भोली-भाली जनता ने विश्वास कर देश की कमान जिस तरह से दिया था यह महगाई उस पर विश्वासघात है।

रिपोर्ट-धीरेन्द्र पटेल सतना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!