Police Surveillence

Latest Online Breaking News

सतना जिले में इनामी डकैत की मददगार महिला कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार

सतना धारकुण्डी पुलिस ने पकडा डकैत गौरी यादव की मदद करने वाली महिला और कट्टा एवं कारतूस का जखीरा

पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एव अतरिक्त पुलिस अधीक्षक  तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी धारकुण्डी उनि आशीष धुर्वे हमराही आर .1043 अमरेन्द्र सिंह म.आर. 478 दीक्षा द्विवेदी के अपराध क्र. 70/21 में संदेही महिला की पता तलाश हेतु मय आर्म्स एम्युनेशन के मझगवां तरफ रवाना होकर थाना धारकुण्डी के अपराध क्र. 70/21 धारा के पी. आर. के आरोपी दिवाकर उपाध्याय के मेमोरण्डम की ताईत करने बांका लुटनी , कोटाकोलार , बहिलपुरवा तरफ संदिग्ध महिला गुडिया कोल एवं डकैत गौरी यादव की पता तलाश ए.डी. सर्चिंग के दौरान श्रीमान एसडीओपी चित्रकूट द्वारा डकैत गौरी यादव को पकडने एवं उसकी मदद करने वाले सहयोगियों को पकडने के लिये गठित टीम थाना नयागावं उनि आशीष वरकडे एवं हमराही बल के बांका लुटनी के जंगलों में दस्तयाब किया , पी आर के आरोपी दिवाकर उपाध्याय , के मेमोरण्डम मे बताये अनुसार मुखबीर सूचना पर बांका लुटनी के जंगल पर डकैत गौरी यादव की सहयोगी गुडिया कोल के बारे मे मुखबिर से सूचना मिली कि गुडिया कोल एक ब्यक्ति के साथ बांका लोटनी के जंगल से मझगवां रेलबे स्टेशन जा रही है मुखबिर के बताये स्थान पर घेरा बंदी कर संदेही गुडिया कोल का इंतजार किया तभी यू.पी. तरफ से जंगल के रास्ते एक महिला पुरुष , एक बच्चा लिये हुये दिखाई दिये जो पुलिस को देख कर छुपने लगे जिसे हमराही महिला बल के दस्तयाब किया गया , जिनसे नाम पता पूंछने पर व्यक्ति अपना नाम भैरम कोल बताया अपनी पत्नी का नाम गुडिया कोल बताया दोनो निवासी ग्राम घाटाकोलान थाना बहिलपुरवा जिला चित्रकूट का होना बताये ,दोनो से डकैत गौरी यादव के बारे में पूंछतांछ किया जो भैरम कोल बाहर काम करना बताया , कभी कभी घर आना बताया एवं भैरम की पत्नी गुडिया कोल से महिला बल म.आर. 478 दीक्षा दिवेदी एवं म. आर 721 आरती , म.आर. 830 अंकिता सिंह की उपस्थिती में मेरे द्वारा डकैत गौरी यादव के संबंध में पूंछतांछ किया गया , जो काफी पूंछतांछ के बाद अपने मोबाइल से गौरी यादव से बात करना एवं उसके लिये खाना पहुंचाना , अन्य जानकारी दी और बताई कि गौरी यादव एक महीने पहले मिला था जिसको मैं खाना और अन्य सामग्री लेने लुटनी के जंगल में आयी थी तब उसके साथ तीन आदमी और थे उनके पास काफी मात्रा में कट्टा कारतूस था मैने चारों को खाना दी थी तब गौरी यादव वहीं लुटनी के जंगल में बने शंकर भगवान के मंदिर से थोडी दूर बरा के पेंड के पास गड्डा खोद कर गौरी यादव और मैंने ढेर सारी गोलियां कट्टा , कट्टा रखने का बेल्ट , पट्टा , गौरी यादव मुझ पर बहुत विश्वास करता है , क्योंकि वह जब भी इन जंगलों में आता है खाना खाने के लिये मुझे ही फोन करता है । यह बात मेरे पति को नही मालुम है वह बाहर काम करने जाते हैं डकैत गौरी यादव ने जो सामान लुटनी के जंगल में छुपा कर रखा था संदेही गुडिया कोल के बताये ठिकाने पर खुदाई करने पर अलग अलग रायफलो/कट्टो के कारतूस एव अन्य सामग्री जप्त किया जाकर गुडिया कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सतना पेश किया गया है।
गिरफतार आरोपी

(01) गुडिया कोल पति भैरम कोल उम्र 35 साल निवासी घाटा कोलान थाना बहिलपुरबा जिला कर्बी उ0प्र0।

जप्तशुदा सामग्री

01-01नग 12 बोर देशी कट्टा
02- 104 नग अलग अलग (बंदूख / कट्टा ) के राउण्ड
03 03 नग राउण्ङ रखने का वेल्ट
04 01 नग मोबाईल
05 01 नग पहन्ने के कपङे

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी धारकुण्डी उनि आशीष धुर्वे,थाना प्रभारी मझगवां निरी शर्मा.डी.आर.,साइबर टीम, कार्य.उनि आर एन रावत, सउनि एस बी वर्मा ,सउनि जी.पी.वर्मा, कार्य.सउनि नारेन्द्र मिश्रा , प्र.आर.511 उमाकांत पाण्डेय, महिला, आर. 478 दीक्षा द्विवेदी , महिला आर. 1017 रिंकी तिवारी , आर.696 कुलदीप पाण्डेय, आर 507 गुडडू यादव, आर. 705 रमाकान्त त्रिपाठी , आर.1043 अमरेन्द्र सिंह ,आर. 659 मुन्ना , 752 श्याम लाल , 992 बिमलेश , 293 धर्मेन्द्र म.आर. 721 आरती ,म.आर 830 अंकिता सिंह मय शासकीय वाहन कार्य. प्रआर चालक 306 दिनेशलाल वाहन क्र.MP03A4838 , थाना मझगवां से आर 892 इष्टदेव दीक्षित , आर 955 राकेश

 

रिपोर्ट-धीरेन्द्र पटेल, आजाद सिंह,सतना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!