कोटर थाने के आरक्षक अमित सिंह बघेल अब हमारे बीच नहीं रहें
कोटर थाने के आरक्षक अमित सिंह बघेल अब हमारे बीच नहीं रहें
मध्यप्रदेश के सतना जिले में कोटर थाना में पदस्थ आरक्षक अमित सिंह बघेल पुत्र टी पी सिंह (उम्र 33 वर्ष) निवासी बघेलन टोला कोठी के रहने वाले बिमारी से लड़ते हुए रविवार रात को जबलपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली,जिनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को उनके निज-निवास कोठी में किया गया। आपको बता दें कि आरक्षक अमित सिंह बघेल को प्रधान आरक्षक पिता के असमय निधन के कारण वर्ष 2012 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी , आरक्षक बघेल अपने पीछे पत्नी प्रिया और एक बेटा 6 वर्ष व ढ़ाई वर्ष के 2 बेटों को छोड़ गए। पुलिस सर्विलांस न्यूज उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
रिपोर्ट-होमेन्द्र वर्मा कोटर जिला सतना