Police Surveillence

Latest Online Breaking News

पुल निर्माण व रोड़ बनवाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा धरना , एक घंटे तक रास्ता भी किया जाम

महराजगंज सिसवा विकास खण्ड के ग्रामसभा सोनबरसा में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले पुल के टूटने के बाद पुल निर्माण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा माले का शनिवार से प्रारंभ हुआ अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा।सोनबरसा से चैनपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह पुल बीते 29 मई को भारी बरसात के चलते टूटकर धंस गया पुल टूटने के एक माह तक किसी भी जिम्मेदार ने सुधि नहीं लिया। जिससे आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पुल निर्माण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों के साथ शनिवार से बेलवां घाट चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए जो मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा सुबह बेलवा घाट चौराहे पर सभी व्यापारियों के साथ मिलकर करीब 1 घंटे तक रास्ता जाम कर दिया , मौके पर पहुंचे कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह के समझाने पर अनशनकर्ताओ ने जाम हटाकर आने जाने वालों को रास्ता दिया। माले कार्यकर्ता संजय निषाद ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी गांव में निवास करती है। लेकिन गांव की आबादी आज भी उपेक्षित है। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल टूट गया। पुल टूटने के एक माह गुज़र जाने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। अगर हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन यह धरना भूख हड़ताल में बदल जाएगा। इस दौरान धरने में बख्शीश अली, भीम साहनी, राजकुमार निषाद, प्रदीप चौधरी, अफताब अंसारी, जितेंद्र निषाद, अशोक जायसवाल, दिलावर गुप्ता, महंत साहनी, तुलसी, बलराम, मकसूदन,सोनू मौर्य, लालबचन यादव आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट अमित यादव सिदुरीया महराजगंज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!