Police Surveillence

Latest Online Breaking News

थाना चोपना पुलिस के व्दारा की गई सरप्राईज दबिश की कार्यवाही 2 भरमार बंदूक बारूद एवं छर्रे सहित आरोपियो के किया गिरफ्तार

थाना चोपना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी के मार्गनिर्देशन एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक बैतूल पल्लवी गौर के निर्देशन में सउनि ब्रजमोहन पठारिया व हमराह स्टाफ, प्र.आर.86 इश्त्याक अली, आर. 613 प्रिंस अहिरवार, आर. 168 नारायण कुमरे, म.आर.456 संजू धुर्वे की एक पार्टी बनाकर व दूसरी पार्टी में सउनि ब्रजमोहन पठारिया आर. 588 भीम चंचल आर. 712 उत्कर्ष चौधरी, आर.666 कमलनाथ चौरे म.आर.698 रामरति कुमरे, पार्टी 2 के व्दारा ग्राम कोल्हिया में हरेन के खेत के पास जाकर दबिश दी गई जो सुनील पिता रामप्रसाद लविस्कर जाति कोरकू उम्र 25 साल नि. दानवा रामपुर का एवं पार्टी 1 व्दारा सरकारी तालाब के पास ग्राम कोल्हिया में दबिश दी गई जिनके व्दारा मुंशीलाल पिता रामप्रसाद लविस्कर उम्र 30 साल निवासी कोल्हिया को एक – एक भरमार बंदूक बारूद, छर्रे सहित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । एवं आरोपियो का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपियों के विरुध्द अपराध कायम कर आरोपियो को जे.आर. पर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया ।

उक्त गठित टीम में सउनि ब्रजमोहन पठारिया, प्र.आर.86 इश्त्याक अली, आर.588 भीम चंचल, आर.613 प्रिंस अहिरवार, आर.168 नारायण कुमरे, आर. 712 उत्कर्ष चौधरी, आर. 666 कमलनाथ चौरे, म.आर.456 सजू धुर्वे, म.आर.698 रामरति व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई । जो सराहनीय कार्य है

रिपोर्ट धर्मेंद्र चौरे पुलिस सर्विलांस जिला बैतूल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!