Police Surveillence

Latest Online Breaking News

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस कर्मियों पर एक युवक को चौकी में तीन दिन तक बंद करके थर्ड डिग्री दिए जाने का मामला सामने आया है

युवक के शरीर पर चोटों के निशान मौजूद हैं. उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है. वहींं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. घटना की जांच भी कराई जा रही है.जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली अंतर्गत आजादपुरा निवासी 24 वर्षीय सुरेंद्र यादव तीन दिन पूर्व अपने दो दोस्तों के साथ विरधा जा रहा था. रास्ते मे हाइवे किनारे गाड़ी खड़ी कर सुरेंद्र शौच क्रिया हेतु चला गया. इसी बीच उसके साथ आया युवक हाइवे किनारे ही ड्रिंक करने लगा. मौके पर पुलिस कर्मी आ गए और ड्रिंक कर रहे युवक से गाली-गलौच करने लगे. शौच क्रिया से लौट कर आये युवक ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मी उसे पकड़ कर चौकी ले गए, जबकि ड्रिंक कर रहे युवक मौका का लाभ उठाते हुए भाग गए.आरोप है कि चौकी में पुलिस कर्मियों ने तीन दिन तक सुरेंद्र को बन्द कर उसकी न केवल पट्टों से पिटाई की, बल्कि थर्ड डिग्री भी दी. पीड़ित युवक का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उससे अवैध रूप से वसूली करने की कोशिश की. इस दौरान युवक के परिजन उसे तलाशते रहे, लेकिन पुलिस ने उसके परिजनों को खबर तक नहीं की. फिलहाल युवक के शरीर पर जगह जगह मौजूद चोटों के निशान उसके साथ हुई ज्यादती की कहानी बयां करते है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी इंचार्ज दयाशंकर समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पूरे घटना क्रम की जांच भी करवाई जा रही है.

रिपोर्ट-निशांक रैकवार ललितपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!