Police Surveillence

Latest Online Breaking News

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुई कला के एक गोदाम से 686 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं की खेप बरामद, एसपी ने किया खुलासा

महराजगंज जनपद के ठुठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस, एसएसबी और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है। बरामद नशीली दवाओं की कुल कीमत लगभग 686 करोड़ रुपये है। भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी थाना छेत्र के जमुई कला गाव स्थित एक गोदाम में ये सभी मादक पदार्थ और दवाएं रखी गयी थी। इन सभी दवाओं को नेपाल भेजने की तैयारी थी। ये सभी बरामद दवाएं प्रतिबंधित है और नशे के कारोबर में इस्तेमाल करने वाली बताई जा रही है। ठूठीबारी थाने पर डीएम एसएसबी कमांडेंट और पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए और फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना ठूठीबारी में एनडीपीएस एक्ट औषधि एवम प्रशासन सामग्री एक्ट, कॉपी राइट एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 419, 420, 467,471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य अभियुक्त गोबिंद गुप्ता के गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

रिपोर्ट अमित यादव सिदुरीया महराजगंज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!