ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
बुधवार की रात करीब आठ बजे कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका के गोपाल नगर तिराहा निवासी 24 वर्षीय अभिषेक वर्मा पुत्र मुन्ना स्वर्ण व्यवसाई है । अभिषेक बुधवार की रात करीब 8 बजे अपने बाइक से अपने ससुराल जा रहा था कि इसी बीच हरपुर पकड़ी में वह एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में उसे सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां उसे मृत घोषित कर दिया । अभिषेक की मौत के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है
रिपोर्ट- सिकन्दर अली घुघली महराजगंज