शाहपुर पुलिस ने चर्चित बिजली ट्रांसफार्म चोरी का किया खुलासा 2 मोटरसाइकिल एवं सामान सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में विधुत वितरण केन्द्र शाहपुर के सहायक प्रबंधक गोविंदराव डोंगरे( मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) द्वारा शाहपुर थाना में सूचना दी गई कि शाहपुर वितरण केन्द्र क्षेत्र के 7 ग्रामो से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर का आईल एवं क्वाईल चोरी कर ले गये है।
जिसमे निम्न ग्रामों की जानकारियां दी गई
1ग्राम सिलपटी विनोद के खेत वाला 63 के0व्ही0ए0 ट्रांसफार्मर से क्वाईल एवं आईल पुराना उपयोग वाला चोरी हो गया है। एवं अन्य सामग्री
2. ग्राम जामपानी कमलेश/कन्छेदी 25 केव्ह ट्रांसफार्मर से क्वाईल एवं आईल पुराना उपयोग वाला चोरी हो गया है एवं अन्य सामग्री
3 ग्राम कोटमी रामजी के खेत वाला 25 के० व्ही0ए0 ट्रांसफार्मर से क्वाईल एवं आईल चोरी हो गया है। एवं अन्य सामग्री
4 ग्राम चापड़ा खेत वाला 63 के व्ही0ए0 ट्रांसफार्मर से आईल चोरी हो गया है।
5 ग्राम सिलपटी जितेन्द्र/सुरेन्द्र के खेत वाला 25 केव्ही0ए0) ट्रांसफार्मर से आईल चोरी हो गया है।
6. ग्राम चापड़ा दिक्षित वाला 63 के0व्ही0ए0 ट्रांसफार्मर से आईल चोरी हो गया है।
7. ग्राम खारी ओमप्रकाश वाला 63 केन्ही0ए0 ट्रांसफार्मर से आईल चोरी हो गया है। उपरोक्त ट्रांसफार्मर से क्वाईल एवं आईल दिनांक 18.05.2021 से 17.07.2021 के बीच चोरी हुआ है।
जिसमे थाना शाहपुर द्वारा अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र. 392/21 धारा 379 भादवि 136 विद्युत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी तथा एस. डी. ओ. पी. महोदय महेन्द्र सिंह मीणा शाहपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी शाहपुर निरी. एस. एन. मुकाती के साथ गठीत टीम सउनि विनोद मालवीय, सउनि अजय भाट, आर. 448 मोहित 632 . प्रवेश, 569 विवेक द्वारा अज्ञात आरोपीयों एवं संदेहियों की पतारसी हेतु रवाना थे कि विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नीलेश उइके जो शोभापुर कालोनी पाथाखेडा का रहने वाला है कुछ समय से बरबटपुर मे किराए से रह रहा है जो रात्रि मे 4-5 लड़कों के साथ दो मोटर सायकल से कईयों बार घूमते दिखा है मुखबिर सूचना पर संदेही नीलेश उइके से पूछताछ किया जिसने शिव पिता जंगलसिहं कुमरे नि. शक्तीनगर शोभापुरकालोनी, भोला उर्फ बाबा पिता राधे सिरोरिया नि. कोटमी, गोलू पिता ब्रजलाल कुमरे नि. कोटमी, प्रभात उर्फ छोटू पिता फगनराज मरकाम नि. शक्तीनगर शोभापुर कालोनी के द्वारा विगत 2½ माह से चापडामाल, कोटमी सिलपटी, जामपानी, खारी के खेतों में लगे 7 ट्रांसफार्मरों को बांस से जंपर तोड़कर ट्रांसफार्मर को गिराकर आईल व ट्रांसफार्मर के अंदर लगे क्वाईल को चोरी करना बताए जिनके कब्जे से 70 लीटर आईल कीमती 7,000 रुपये व 12 क्वाईल कीमती 48,000 रुपये व एल्यूमिनियम की एल. डी. क्वाईल कीमती 6,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल क्रमांक MP48ME6435 व MP48MT5327 विधिव जप्त की गई आरोपीगणों से कुल मशरुका कीमती 1,18,000 रुपये का बरामद किया गया। उक्त आरोपीगणों से शेष मशरुका बरामद हेतु पी. आर. लेने हेतु न्यायालय भेजा जावेगा। उक्त की गई कार्यवाही मे निरी. एस. एन. मुकाती, सउनि विनोद मालवीय, सउनि अजय भाट, आर. मोहित भाटी, विवेक यादव, प्रवेश राजवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रिपोर्ट-नवील वर्मा ब्यूरो चीफ बैतूल