Police Surveillence

Latest Online Breaking News

मंदसौर जिले में जहरीली शराब से हुई जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान

बैतूल- कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैस जिला बैतूल एवं एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. के.उरांव और एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक माहोरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवम् परिवहन के रोकथाम हेतु वृत्त मुलताई में आबकारी और पुलिस के द्वारा ग्राम खम्बारा, कोल्हिया, चिचण्डा, कोंधर,झिल्पा, बिरौली, चिल्हाटी, मोरन ढाना खरसाली,बादलदोह(रिधोरा) आदि के अड्डों में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानो से 4200 किलो महुआ लाहन और 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च, के अन्तर्गत 06 प्रकरण कायम किया गया है।जप्त मदिरा और नष्ट किये गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 217000 ₹ है। उक्त कार्यवाही के दौरान वृत्त मुलताई प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री गौरव पाण्डेय, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी तथा समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों,पुलिस स्टाफ प्र.आर. पुष्पा धुर्वे आरक्षक मिथिलेश विवेक गोपाल का प्रमुख योगदान रहा।उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्ट-नवील वर्मा ब्यूरो बैतूल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!