बैतूल पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा जिले मे चलाये जा रहे विशेष अभियान जुआ,सटटा,शराब ,स्थाई वारंटी मे अत रिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी के निर्देशन मे अनु.वि.अधि.बैतूल श्री नितेश पटेल के नेतत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल द्वारा न्यायालय बैतूल से जारी प्रकं्र क्र 2435/14 अपराध क्रम 572/14 धारा 498ए,323,506 भादवि मे स्थाई वारंटी पप्पू उर्फ प्रताप पिता श्याम सिंह वाड़ीवा 33 साल नि ओझाढाना को आज दिनांक 08/08/21 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा उक्त करवाही में उनि वहीद खान,सउनि दिलीप टांड़केरआर 21 नवीन, आर 469 राकेशकि सहारनीय भुमिका रही ।
रिपोर्ट – नवील वर्मा ब्यूरो बैतूल