अंतत: एएसपी श्रद्धा जोशी की जिले से हुई रवानगी नीरज सोनी बैतूल के नए एएसपी पदस्थ
बैतूल। भारी जद्दोजहद और कश्मकश के बीच अंतत: एएसपी श्रद्धा जोशी की बैतूल जिले से रवानगी हो ही गई। विगत लगभग तीन-चार माह से श्रद्धा जोशी और एसपी सिमाला प्रसाद के बीच सामंजस्य नहीं बैठने की खबरें सार्वजनिक हो रही थीं। वहीं सोशल मीडिया पर भी सामंजस्य नहीं बैठने को लेकर कमेंट्सबाजी चल रही थी। एसपी की एएसपी श्रद्धा जोशी से नाराजगी सार्वजनिक होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के एएसपी श्रद्धा जोशी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र ने भी आग में घी का काम किया था। फरवरी 2021 में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बैतूल एएसपी के पद पर जबलपुर में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पद पर पदस्थ नीरज सोनी को बैतूल एएसपी बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था।
यह पत्र कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिससे भी पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा था। लेकिन विधायक के फरवरी दिए गए पत्र के बावजूद लगभग 6 माह बाद एएसपी श्रद्धा जोशी का तबादला हुआ है। श्रीमती श्रद्धा जोशी को पीएचक्यू भोपाल पदस्थ किया गया है। बीच में यह चर्चा भी चल रही थी कि एएसपी श्रद्धा जोशी ने भी हर हाल में बैतूल में रूकने के लिए लॉबिंग की है। लेकिन सोमवार 16 अगस्त को गृह विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी 25 एएसपी और डीएसपी की जारी तबादला सूची में पहले नंबर पर जबलपुर में पदस्थ एसटीएफ एसपी नीरज सोनी को एएसपी बैतूल और दूसरे नंबर पर बैतूल एएसपी के पद पर पदस्थ श्रीमती श्रद्धा जोशी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि नीरज सोनी, पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद की पसंद से ही बैतूल पदस्थ हो रहे हैं। एसपी ने ही आमला विधायक और तत्कालीन प्रभारी मंत्री कमल पटेल को नीरज सोनी की बैतूल पदस्थापना के लिए कंवेंस कराया था। इसके बाद ही प्रभारी मंत्री और विधायक ने पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर नीरज सोनी को बैतूल एएसपी पदस्थ करने की मांग की थी। और अंतत: 16 अगस्त को जारी तबादला सूची में श्रद्धा जोशी की बैतूल से भोपाल रवानगी और नीरज सोनी की जबलपुर से बैतूल एएसपी के पद पर पदस्थापना हो ही गई।
रिपोर्ट-नवील वर्मा ब्यूरो चीफ बैतूल