प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय की टीम ने आत्म हत्या करने से बचाई महिला की जान
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहें अपराध नियंत्रण अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय पुरंदरपुर द्वारा स्वयं के निर्देशन मे थानाक्षेत्रांर्गत रविवार को दिन में दुरभाष पर सूचना मिली कि पारिवारिक कलह से परेशान महिला ट्रेन से कटने पुरंदरपुर रेलवे स्टेशन लाईन पर आत्महत्या करने पहुँची है ।
लेकिन जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय, के कहावत को पुरंदरपुर पुलिस ने सिद्ध साबित किया। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय, कांस्टेबल राकेश भारती, कांस्टेबल सूरज मौर्या, महिला कांस्टेबल पल्लवी सिंह, महिला कांस्टेबल जूही, पीआरवी 2570 के कर्मचारीगण मौके पर पहुँचकर महिला कैलाशी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी विक्रम प्रसाद निवासी सेमरहनी टोला नोखईजोत थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज को समझा बुझाकर थाना लेकर पहुँची। जहाँ कैलाशी देवी के लड़के राम प्रताप चौरशिया पुत्र विक्रम प्रसाद को पुरंदरपुर थाने पर बुलाकर समझाने बुझाने के बाद सुपुर्दगीनामा लिखाकर परिजनों को सौप दिया गया।
रिपोर्ट अमित यादव महराजगंज