जल ही जीवन है मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
आज जल जीवन मिशन के तहत जौनपुर जिले के रामनगर ब्लाक के ग्राम जवन्सीपुर में जल संचय के लिए घर घर जल कैसे पहुंचे इस प्रयोजन पर गांव वालों को जागरूक किया गया सरकार की मंशा है हर घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो लोग जल के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें जागरूक हो जिससे आने वाले समय में जल संकट से उबरा जा सके इसी कड़ी में अपने अपने विचार रखें ग्राम प्रधान आशीष सिंह मुन्ना हरी राम सरोज,(बीसी) अश्वनी सिंह सुमन पटेल रीता सिंह विजय तिवारी आदि ने जल जीवन मिशन के तहत अपने अपने विचार रख कर के गांव वालों को जागरूक करने का काम किया इस अवसर पर ग्राम के महिला व पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के संयोजक आशीष सिंह मुन्ना ग्राम प्रधान रहे संचालन अध्यापक जय प्रकाश गुप्ता ने किया कार्यक्रम का समापन सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए संदीप सिंह जवन्सीपुर ने किया
रिपोर्ट-मनीष सिंह ब्यूरो चीफ जौनपुर