भोपाल जिले के टीलाजमालपुरा थाना के नए भवन का हुआ उद्धघाटन
गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने विधि विद्धान के साथ पूजा कर किया उद्धघाटन
इस मौके पर एडीजी साईं मनोहर,डीआईजी इरशाद वली,एसपी नार्थ विजय खत्री,एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा एएसपी रामस्नेही मिश्रा,एएसपी राजेश सिंह भदौरिया समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद
एक वर्ष में 1 करोड़ 73 लाख की लागत से बनकर हुआ थाना तैयार
तीन मंजिला थाना में एक थाना प्रभारी कक्ष, एक ड्यूटी आफिसर कक्ष, एक-एक महिला एवं पुरुष लॉकअप, एक मालखाना, एक रिकार्ड कक्ष, एक एच.सी.एम. कक्ष, विश्राम कक्ष एवं टॉयलेट सहित, एक आरमोरी कक्ष, एक सब इन्सपेक्टर कक्ष, एक इंट्रोगेशन कक्ष, एक महिला हेल्प डेस्क, एक रिपोटिंग कक्ष, विसरा कक्ष, महिला/पुरुष टॉयलेट्स और रिसेप्शन।एक कान्फ्रेंस हॉल, एक सी.सी.टी.एन. एस. कक्ष, एक ऑफिस स्टॉफ कक्ष, एक वायरलेस कक्ष, सर्वर रूम, कैफेटेरिया, पेन्ट्री एवं • महिला/पुरुष टॉयलेट भी
थाना में एक महिला बैरक, एक पुरुष बैरक, एक जिम, दो ड्रैसिंग लॉबी
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल