भोपाल जिले के थाना अयोध्या नगर पुलिस ने मेडीकल एजेंसी में हुई चोरी का किया खुलासा, लगभग ढाई लाख रुपये का मशरूका किया बरामद
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में चोरी पर नियंत्रण तथा चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया है ।
दिनांक 21.10.2021 को फरि.रामस्वरूप असाटी पिता प्रेमनारायण असाटी नि. अपूर्वा इंकलेव नरेलाशंकरी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मैं मेसर्स सहारा एजेंसी के नाम से मेडीकल पैथालांजी एक्युपमेंट बेचने का कारोबार करता हूँ मेरी एजेंसी से करीबन 10-12 दिन से मेरे एजेंसी में काम करने वाला सचिन साहू महंगे-महंगे एक्युपमेंट की चोरी कर ले जा रहा है और कुछ दिनों से काम छोड़ दिया है और फोन भी बंद कर रखा है और किसी भी प्रकार से संपर्क में नहीं है चोरी की जानकारी आज मुझे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखने से मिली है कि रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर नामजद आरोपी सचिन साहू की तलाश किया जो दिनांक 27.10.21 को पटेल मार्केट भानपुर थाना छोलामंदिर में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसे पुलिस टीम को तत्काल मौके भेजकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया , जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर चोरी किये गये मेडीकल पैथालांजी एक्युपमेंट आरोपी के घर से बरामद किये गये एवं चोरी के माल को ले जाने में प्रयुक्त वाहन को हीरो आई स्मार्ट एम.पी.04 क्यू.एल.-2012 को भी आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर विधिवत् जप्त किया गया।
*आरोपी का नामः-* सचिन साहू पिता शादीलाल साहू उम्र 31 वर्ष नि. ग्राम-सचेत थाना देहगांव जिला रायसेन हाल म.न.80 बिहारी कालोनी भानपुर भोपाल।
*जप्त मशरूकाः-* मेडीकल/पैथालांजी एक्युपमेंट कुल किमती रू.1,88,879/- एक लाख अठासी हजार आठ सौ उन्नासी रूपये चोरी में प्रयुक्त वाहन हीरो आई स्मार्ट एम.पी.04 क्यू.एल.-2012 किमती करीबन 50,000/-रूपय कुल जप्त मशरूका किमती करीबन 2,38,879/- (दो लाख अडतीस हजार आठ सौ उन्नासी रूपये) ।
*सराहनीय कार्य –* उप निरी.पवन सेन थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर , कार्य.उप निरी.एस.डी.बैस, कार्य.प्र.आर.2910 नीलेन्द्र तिवारी, प्र.आर.1502 संजय बरखने , कार्य.प्र.आर.1178 संजय चौबे , कार्य.प्र.आर.2928 धर्मेन्द्र गुर्जर, कार्य.प्र.आर.3019 मनीष कुमार, म.आर.2165 रेखा अहिरवार, आर.2115 मनोज जाट, आर.3554 दिनेश चंदेल की विशेष सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल
मोबाइल नम्बर-9479840005