लाइट मैन लोगों के घरों की लाईट काट कर अवैध वसूली करते हैं पुरा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के ग्रह जनपद कौशाम्बी का है
उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में इन दिनों भ्रष्टाचार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी नारा गांव में लाइट मैन जितेंद्र शुक्ला संविदा कर्मी जेई राजेंद्र चौधरी दोनों लोगों की मिली भगत से आए दिन गांवों व कस्बे की लाईट काट कर फिर 200 रुपए लेकर जितेन्द्र लाईट जोड़ने का काम करता हैं और जो गरीब व्यक्ति है उनसे पैसा ना मिलने पर धमकी दी जाती है अगर तुम पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारी लाईट नहीं लगेगी और एक शबनम नाम की लड़की जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है उसको रात के 9 बजें फोन करके बोलता है की आऊ लाईट जोड़ने फिर शबनम मना कर देती है कि रात में आने की जरूरत नहीं है और फिर लाईट मैन फोन पर लड़की को उल्टी-सीधी बातें करता है लाईट मैन जेई मिलकर मोटी रकम कमाते हैं जो कि शबनम के मां बाप नहीं है एक भाई है पर वो प्रयागराज में रहता है शबनम ने जेई से शिकायत किया पर 10 दिन से अभी तक लाइट नहीं जोड़ी गई वैसे तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी एक महिने में लगभग दो बार आपने जिले का दौरा करते हैं सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक भी करते हैं फिर भी अधिकारीयों की मनमानी हो रही है ऐ एक बड़ा सवाल है सोचने का विषय है क्या डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी यही निर्देश देते हैं अपने अधिकारीयों कर्मचारियों को या फिर इन बे लगाम अधिकारीयों पर लगाम भी लगाएंगे
*रिपोर्ट राजेश साहू*