कौशाम्बी अझुवा चौकी पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कौशाम्बी जिले में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के निर्देश में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अझुवा पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी अझुवा विजेंद्र सिंह टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील थे। इस दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 4 अझुवा में दबिश देकर कच्ची शराब बनाते हुए एक व्यक्ति के कब्जे 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। बरामद शराब व उपकरण को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मौके से 50 किलो लहन को नष्ट किया गया। आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र छेदू निवासी वार्ड नंबर 4 अझुवा थाना सैनी के रूप में हुई।आरोपी के विरुद्ध पुलिस की ओर से आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।_
रिपोर्ट राज अग्निहोत्री ब्यूरो चीफ कौशाम्बी