गौवंश की तस्करी करते पाये जाने पर देवेन्द्रनगर पुलिस ने की कार्यवाही गौवंश से भरा ट्रक जप्त
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध रूप से पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत्त आज दिनांक 22/12/21 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बहादुर सिंह बारीबा के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सलेहा तिराहा देवेन्द्रनगर में वाहन चेकिंग लगाई गई । दौरान वाहन चेकिंग पन्ना तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक पन्ना तरफ से आता दिखा जिसे रोककर वाहन चेक किया गया तो ट्रक के अन्दर पटिया लगाकर ऊपर नीचे दो भागो में गोवंश पाया गया जिनको क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक उनका मुँह व पैर रस्सी से बँधे ठूँस-ठूँस कर भरे थे उक्त गोबंश बछडो के खाना – पानी की कोई व्यवस्था नही थी । पुलिस टीम द्वारा पशुओ के मुँह व पैर खोलकर नीचे उतरवाकर गणना की गई तो भिन्न भिन्न उम्र हुलिया के कुल 43 नग गौबंश थे जिनमें 28 नग जीवित एवं 15 नग मृत गोवंश पाया गया जो आरोपी बाहन चालक द्वारा म.प्र. सीमा के अन्तर्गत अवैध रूप से गोवंश बछडो का परिवहन करते हुए पाये जाने से आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध पशुओ के प्रति कूरता निवारण अधि. एवं म. प्र. गोबंश बध प्रति. अधि. का अपराध क्रमांक 547/21 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
*जप्त सामग्री* – 01 ट्रक क्र. कीमती करीब 10 लाख रूपये एवं 28 नग जिंदा गौवंस कीमती करीब 02 लाख 80 हजार रूपये तथा 15 नग मृत गौबंश कीमती अन्दाजन 1 लाख 50 हजार रू. कुल मशरूका कीमती करीब 14 लाख 30 हजार रूपये का जप्त किया गया ।
*सराहनीय य़ोगदान* – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर अभिषेक पाण्डेय, सउनि हरनारायण अनुरागी, प्र.आर. राजेन्द सिह, बाबूलाल प्रजापति, शैलेन्द सिह, संदीप तिवारी, अरूण तिवारी, आर. आनंद बागरी, अमर बागरी, आशीष बुनकर, सुप्रिया त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल