कोलार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर गरीब महिला ने पुरस्कार स्वरूप 600 रुपये की राशि का दिया चेक
पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन
हेतु DCP द्वारा भी 3 हजार रुपये का दिया गया ईनाम
थाना कोलार क्षेत्र में गरीब महिला श्रीमती कृपा बाई टिटोरे उम्र 42 निवासी बांसखेड़ी कोलार द्वारा करीब 2 माह पहले कैलाश नामक व्यक्ति से झुग्गी खरीदने के उपरांत कैलाश के परिजनों द्वारा महिला की झुग्गी का ताला तोड़कर, धक्का मुक्की व गाली गलौज करने तथा उनकी बेटी को चोट पहुचाने की घटना पर कोलार पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित वैधानिक/कानूनी कार्रवाई की गई।
कोलार पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट होकर एवं महिला को झुग्गी वापस दिलाने से खुश होकर गरीब महिला श्रीमती कृपा बाई द्वारा थाना प्रभारी व सम्बंधित पुलिसकर्मियों हेतु 600 रुपये का ईनाम स्वरूप चेक आज दोपहर DCP जोन-1 को सौपा गया तथा DCP द्वारा भी पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु 3 हजार रुपये का ईनाम दिया गया। DCP द्वारा महिला को भोपाल पुलिस की ओर से धन्यवाद दिया गया एवं पुलिस द्वारा हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया गया।
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल