तेज रफ्तार डम्फर से टकराई बुलेरो 7 लोग थे सवार
संदीप ठाकुर संभागीय ब्यूरो जबलपुर
2 लोगों को आई गंभीर चोट
सिवनी/ तेज रफ्तार बोलेरो ने डंफर को पीछे से टक्कर मार दी, बोलेरों वाहन मे सात लोग सवार थे जिसमे दो लोगों को गंभीर चोट आई है, चोटिल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया घटना बंडोल थाना क्षेत्र के गुरुद्वारे के पास की है।
108 आज करीब 11:30 बजे एक बोलेरो जाम सांवरी से लखनादौन की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में गुरुद्वारा गोरखपुर के पास बोलेरो डंपर से टकरा गई जिसमें सवार सोहन राय उम्र 33 साल रामेश्वर यादव 24 साल संत कुमार 50 साल और देवेंद्र शिवहरे 25 साल को चोट लगी है सोहन राय को सर पर काफी ज्यादा चोट है मौके पर छपारा 108 के ईएमटी प्रतुल श्रीवास्तव और पायलट राजा डेहरिया ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।