थाना खागा से 01नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 2,90, 000रु 0नगद व आभूषण बरामद।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में
दिनांक 10.01.2022 को थाना खागा से उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराही के साथ भवानीपुर मोड़ कस्बा खागा से मु 0अ 0सं0 11/2022धारा457/380/411आईपीसी से संबंधित अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र लव कुश निवासी अंदमऊ थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रू0 2,90,000नगद व आभूषण बरामद किया गया।
गिरफ्तार कर उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
वरुण शुक्ला डिविजनल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश