गौबंश तस्करो के विरूद्ध पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 77 नग गौबंश से भरे ट्रक कन्टेनर सहित 01 इंडिगो कार जप्त
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अबैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एसडीओपी पन्ना श्री बहादुर सिंह बारीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि अभिषेक पाण्डेय द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 13.01.2022 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि अभिषेक पाण्डेय को सूचना प्राप्त हुई कि मुटवा पन्ना तरफ से अबैध रूप से गौबंश को कन्टेनर में भरकर परिवहन कर ले जाया जा रहा है तथा ट्रक कन्टेनर के आगे एक इंडिगो कार क्र0 MH 12 KN 5399 है जो आगे की लोकेशन कन्टेनर ट्रक को दे रही है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय द्वारा पुलिस स्टॉफ के साथ बडागांव तिराहा देवेन्द्रनगर मे वाहन चेकिंग की गई दौरान चेकिंग पन्ना तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार एक इन्डिगो कार क्र MH 12 K 5399 आई एवं कार के पीछे कन्टेनर क्र UK 06 CA 8012 पन्ना तरफ से आया जो पुलिस को देखकर कार का चालक व कार मे बैठे व्यक्ति एवं कन्टेनर मे बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया एवं मुखबिर सूचना के आधार पर समक्ष गवाहान ट्रक गेट खोलकर देखा गया तो कन्टेनर के अन्दर पटिया लगाकर ऊपर नीचे दो भागो मे गौबंश बछडा भरे थे बछडो को क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक उनका मुँह व पैर रस्सी से बँधे ठूँस ठूँस कर भरे थे उक्त गोबंश बछडो के खाना पानी की कोई व्यवस्था नही थी हमराह साक्षियो एवं स्टाप की मदद से पशुओ के मुँह व पैर खोलकर नीचे उतरवा कर गिनती की गई तो भिन्न भिन्न उम्र हुलिया के कुल 77 नग गौबंश थे जिसमें 76 नग जीवित एवं 01 नग मृत पाया गया जो आरोपी वाहन चालक द्वारा म.प्र. सीमा के अन्तर्गत अबैध रूप से गोबंश बछडो का परिवहन करते हुए पाये जाने से आरोपी बाहन चालक के विरूद्ध पशुओ के प्रति कूरता निवारण अधि., म. प्र. गोबंश बध प्रति. अधि. के तहत अपराध क्र 21/2022 कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*जप्त सामग्री*- एक ट्रक कन्टेनर क्र UK06CA8012 कीमती अन्दाजन दस लाख व 76 नग जिंदा तथा 01नग मृत गौबंश मृत कीमती अन्दाजन 2,00,000/- रू. एवं इंडिगो कार क्र MH12KN5399 कीमती 2,00,000/-कुल मशरुका कीमती 14,00,000/- रूपये
*सराहनीय योगदान*- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर अभिषेक पाण्डेय, चौकी प्रभारी ककरहटी उप निरीक्षक श्रीकृष्ण मावई, सउनि लाल बिहारी पयासी, थाना कोतवाली से सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र. आर लक्ष्मी यादव चालक प्र. आर मुन्ना एवं थाना देवेन्द्रनगर प्र. आर संदीप तिवारी, शैलेन्द्र बहादुर सिह, अनिल बागरी, आर रामनिरंजन, दिलीप शर्मा, भरत पाण्डेय, आनन्द बागरी, आदित्य कुशवाहा, सत्यबीर सिह, राजेश प्रजापति सैनिक रामनारायण सिह चालक आर धर्मेन्द्र का सराहनीय योहगान रहा ।