सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत 15 लाख 50 हजार कीमत का 310 किलो गांजा लखनादौन पुलिस ने पकड़ा है।
*सन्दीप ठाकु संभागीय ब्यूरो जबलपुर*
सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत 15 लाख 50 हजार कीमत का 310 किलो गांजा लखनादौन पुलिस ने पकड़ा है। लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने आज 23 जनवरी दिन रविवार को बताया कि पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि लखनादौन के नरसिंगपुर रोड़ पर स्थित पंजाब ढाबा के पास एक ट्रक में गांजा भरा है।
जब्त गांजा
जब्त गांजा
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां ट्रक की तलाशी ली और ड्राइवर सीट के पीछे केबिन से पैकेट मे 310 किलो गांजा जब्त किया। यह गांजा लोहे से भरे एक ट्रक में ले जाया जा रहा था। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 50 हजार है। साथ ही 2 लोगों को गिरफ्त में लिया जिनमें ट्रक चालक जगरूप सिंह और उसका भाई कौशलेन्द्र सिंह है।
जब पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूछा था कि ट्रक में क्या है तब उसने बताया कि लोहा भरा है और ट्रक मालिक उत्तम मिश्रा के कहने पर सोयल व उड़ीसा बार्डर में कुछ देर के लिए ट्रक एक व्यक्ति को दिया था जिसने इसमें गांजा रख दिया और यह बात किसी को नहीं बताने को कहा था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित ट्रक मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, उपनिरीक्षक एन पी चौधरी, एएसआई हरिसिंह पटेल, मेघेन्द्र राहंगडाले,आरक्षक नवनीत पांडे, राघुवेन्द्र, धनेश्वर व राजू शामिल है।