ग्वाड़ीघाट से तवा नदी में अवैध रेत खनन करते तीन पोकलेन मशीन जप्त
ग्वाड़ीघाट से तवा नदी में अवैध रेत खनन करते तीन पोकलेन मशीन जप्त
पुलिस सर्विलांस जिला ब्यूरो नवील वर्मा
बैतूल- घोड़ाडोंगरी तवा नदी में अवैध रेत खनन करते तीन पोकलेन मशीनों को जप्त किया है इस कार्यवाही से रेत खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। राजस्व विभाग और पुलिस कर्मियों को सूचना मिली थी कि तवा नदी में अवैध रेत खनन का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन करने वालों पर कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि तवा नदी से अवैध रेत खनन करते तीन पोकलेन मशीन को जप्त किया है। जहां से रेत खनन हो रही थी वहां तक पहुंचने के लिए एक कच्चा मार्ग बनाया गया था इस मार्ग को भी जेसीबी के सहायता से तोड़ दिया है।
रेत खनन करने वाले माफियाओं को राजस्व विभाग और पुलिस के आने की पहले से ही जानकारी मिल गई थी जिसके कारण वे पोकलेन मशीन को छोड़कर भाग गए। एक भी आरोपी नहीं पकड़ाया है। कुछ स्थानों पर अवैध रेत का भंडारण भी मिला है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध भंडारित मिली रेत की जांच की जा रही है साथ ही मौके से जप्त की गई पोकलेन मशीन किसकी है इसकी भी जांच करेंगे इसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।