शमशाबाद पुलिस की एक बार फिर से सराहनीय कार्य की हो रही चर्चा
मामला कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना के शमशाबाद चौकी क्षेत्र के मलाक पिंजरी गाँव के सनी सरोज पुत्र मथुरा सरोज सोलह वर्षीय आज शाम के एक कुएँ में गिर गया जिससे कि ग्रामीणों ने तत्काल चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय को सूचना दिया फ़ौरन चौकी प्रभारी अपने मय फ़ोर्स सहित कांस्टेबल प्रवीन कुमार निषाद, प्रशांत कुमार और अमित कुमार व देवन्द्र कुमार और अभय प्रताप तथा पी.आर.वी. साथ ही ग्रामीणों की मदद काफ़ी मशक्क्त के बाद कुएँ से लडके को सही सलामत निकाला*
रिपोर्ट- राज अग्निहोत्री जिला ब्यूरो चीफ कौशाम्बी