दसवी कक्षा में 88% अंक लाकर समाज का नाम रोशन करने वाला छात्र सागर वर्मा बनना चाहता है साफ्टवेयर इंजीनियर
बैतूल। शाहपुर ब्लॉक के ग्राम भयावाड़ी के किसान सुनील वर्मा के पुत्र सागर वर्मा ने 10वी बोर्ड परीक्षा में 88% अंक प्राप्त कर ग्राम व समाज का नाम रोशन किया है। सागर का साफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना है।
सागर वर्मा के पिता सुनील वर्मा के मुताबिक सागर बचपन से ही पढ़ने मे बहुत तेज है, बगैर किसी कोचिंग व मार्गदर्शन मे दसवी कक्षा मे 88% अंक लाये हैं। पहली कक्षा से ही रिजल्ट मे सबसे आगे रहा है। सागर को पढ़ाई मे बहुत ही रुचि है, किसी काम से छुट्टी लेने या स्कूल नही जाने का बोलने पर वह मना कर देता था एव्ं स्कूल मे कभी गैर हाजिर नही रहता था।
सागर का रिजल्ट सुनकर पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है। परिवारजनो एवं दोस्तों ने सागर को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहीर की। सभी को उम्मीद है कि सागर भविष्य में ऐसे ही सफ़लता हासिल कर परिवार व समाज का नाम रोशन करेगा। सागर का सबसे इंटरेस्टिंग सबजेक्ट मेथ्स है एवं वह साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।