सतना बिजली प्रबंधक की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – आम जनता
अब कभी भी बिजली की समस्या होगी तो जनता आएगी सामने ।।
बता दें कि घूरडॉग वार्ड नंबर 11 में विगत कई दिनों से लोगों के घरों में बिजली बंद थी वार्ड के तमाम सम्मानीय नागरिक बिजली प्रबंधक के द्वारा बताए गए नंबरों में कॉल करते हैं मगर स्थिति यह होती है कि झूठा आश्वासन मिलता है और कार्यवाही नहीं की जाती है ऐसी घटनाएं प्राया रोज देखने को मिल रही हैं ।। आज संत नगर में 3 दिन से बिजली की सप्लाई बंद थी और वार्ड के तमाम लोग समस्या का शिकायत बिजली प्रबंधक में कर रहे थे मगर 3 दिन से आश्वासन मिल रहा था कल वार्ड के स्थानीय रहवासी जेई साहब के पास में आवेदन लेकर गए थे और आज अपनी बातों को लेकर कोलगवा बिजली ऑफिस में प्रदर्शन भी किया तब जाकर आज सायं 4:00 बजे बिजली की आपूर्ति चालू हो गई है ।।
समाजसेवी कौशलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि बिजली प्रबंधक किसी भी व्यक्ति के घर में अगर बिजली की आपूर्ति बंद है या बस्ती में बंद है और शिकायत की गई है तो तत्काल उस पर कार्यवाही की जाए जनता द्वारा बिजली प्रबंधक को सर्विस टैक्स देती है और यह बिजली प्रबंधक की जिम्मेदारी है उपभोक्ता को किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल समस्या का निराकरण किया जाए ।। तार हो या बिजली का बॉक्स अगर क्षतिग्रस्त हो गया है उसको उसकी सौगात और सुधार किया जाए और जिन लोगों का बिजली बिल के नाम पर मनमानी तरीके से लिया जा रहा है यह बंद किया जाए अगर बिजली प्रबंधक इसी तरह जनता के साथ में अन्य करती रहेगी तो जल्द बिजली प्रबंधक के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।। वार्ड के सम्मानीय आदरणीय विनय द्विवेदी जी ,राकेश चौधरी जी, वीरेंद्र त्रिपाठी जी, राम गणेश विश्वकर्मा जी,गुड्डा द्विवेदी जी ,घनश्याम चौधरी जी सूरज तिवारी जी, कान्हा विश्वकर्मा जी, मंजू तिवारी जी,जय लाल रजक जी, सरस गौतम जी , आदर्श गौतम जी ,चरण चौधरी जी,मिठाई लाल चौधरी जी ,मेवालाल चौधरी जी,सूरज चौधरी जी,हीरा लाल बंसल जी ,ददोली चौधरी जी ,बिहारी साकेत जी विकास कोल जी ,राजेश सेन जी ,रमेश कहार जी , भगवानदीन बसोर जी ,जम्मू बाल्मीकि जी ,शीतल बाल्मीकि जी घनश्याम चौधरी ,मुन्ना चौधरी, कृष्णा चौधरी जी ,सुनीता चौधरी जी , आदि लोगों शामिल रहे ।।।
रिपोर्ट- धीरेन्द्र कु.पटेल सतना