एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री इरशाद वली के मार्गदर्शन में भोपाल नगरीय जिला के समस्त ऊर्जा/महिला डेस्क के प्रभारियों व महिला थाना पुलिस कर्मियों को आज दिनांक 16 दिसंबर 2021 को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में घरेलू हिंसा अधिनियम से जुड़े प्रमुख प्रावधान एवं चुनौतियां एवं समाधान महिला हेल्प टैक्स के कार्य एवं दायित्व उन से संबंधित एस ओ पी, रेफरल फॉर्म, टेंप्लेट आदि संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन एवं पैकेजिंग एवं गुड प्रैक्टिस और केस स्टडी के माध्यम से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्याख्याता के रूप में श्रीमती योगिता मुकाती सीडीपीओ एवं वन स्टॉप क्राइसेस सेंटर के संस्थापक जिला भोपाल, श्री डी. के. शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी स्टेट फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के द्वारा घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन एवं पैकेजिंग के विषय पर व्याख्यान दिया गया।
श्रीमती निधि सक्सेना सहायक पुलिस उपायुक्त द्वारा महिला हेल्प डेस्क के कार्य एवम दायित्व, रेफरल फॉर्म ,एस ओ पी , महिला डेस्क की अवधारणा के बारे में व्याख्यान दियागया। श्री वीरेन्द्र मिश्रा सहायक पुलिस उपायुक्त द्वारा केस स्टडी एवम गुड प्रैक्टिस के बारे मे व्याख्यान दिया गया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला संबंधी अपराध से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के कौशल एवं अनुसंधान में गुणवत्ता लाने हेतु किया गया था।
उक्त प्रशिक्षण में श्रीमती ऋचा चौबे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध एवं अजाक, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, श्रीमती निधि सक्सेना, सहायक पुलिस उपायुक्त महिला अपराध एवम अजाक नगरीय पुलिस जिला भोपाल, हेल्प डेस्क के समस्त संचालक , रेल के समस्त ऊर्जा हेल्प डेस्क संचालक उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल