मादक पदार्थ के तस्करों के विरूद्ध पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी करने वाले 08 अंत्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से कुल 89.486 किलो गाँजा कीमती करीब 10 लाख 80 हजार रूपये सहित तस्करी हेतु प्रयोग किये जा रहे पिकप वाहन कीमती करीब 05 लाख एवं 01 सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 08 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 23 लाख 80 हजार रूपये का जप्त
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 21/12/21 को मुखबिर सूचना के आधार पर मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी करते पाये जाने पर थाना देवेन्द्रनगर एवं थाना बृजपुर में कुल 08 आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग 02 प्रकरण कायम किये गये हैं ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – दिनांक 21/12/21 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदेही व्यक्ति अवैध रूप से अलग-अलग चार पहिया वाहनो से मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर ले जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल थाना प्रभारी पवई, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर एवं थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में अलग –अलग पुलिस टीमो का गठन किया जाकर तत्काल मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की तलाश कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त करने के हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गठित पुलिस टीमों की सहायतार्थ पुलिस सायबर सेल टीम को कार्यवाही में शामिल किया गया । पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग लगाई गई । थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में बड़वारा मोड़ के पास सतना – पन्ना हाइवे देवेन्द्रनगर में चेकिंग के दौरान सतना तरफ से एक पिकप वाहन आता हुआ दिखा जो पुलिस टीम को देखकर रूक गया एवं सतना तरफ वापिस होने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया । उक्त पिकप वाहन में कुल 03 लोग बैठे थे जिनसे नाम पता पूँछे जाने पर सभी लोगो द्वारा अपने-अपने नाम पता बताये गये । पुलिस टीम द्वारा सभी व्यक्तियो की विधिवत तलाशी लिये जाने के बाद, पिकप वाहन की भी विधिवत तलाशी ली गई तो पिकप वाहन की ट्राली में माल रखने की बाडी के नीचे पृथक से बने बॉक्स में 03 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी दिखी जिन्हे चेक करने पर बोरी के अन्दर खाकी रंग के 01-01 कि.ग्रा. के अलग-अलग कुल 40 पैकेट मिले । पुलिस टीम द्वारा विधिवत 01 पैकेट खोल कर चेक किया गया जो पैकेट में गाँजा होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 40 पैकेट में कुल 40 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 04 लाख 80 हजार रूपये सहित प्रयोग किया गया पिकप वाहन कीमती करीब 05 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 09 लाख 80 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर में अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन करने पर अपराध क्रमांक 546/21 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।
इसी प्रकार थाना बृजपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा सारंगपुर मकरी कुठार रोड लक्ष्मण पहाड़िया के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी । वाहन चेकिंग दौरान एक सफेद रंग की सिफ्ट कार पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया एवं कार में सवार पाँचो लोगो से नाम पता पूँछे जाने के बाद पुलिस टीम द्वारा कार की विधिवत तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में अलग-अलग रंग के 08 बैगों में टैप से शीलबन्द 50 पैकेट मिले जिनमें से एक पैकेट को पुलिस टीम द्वारा खोलकर चेक किये जाने पर पैकेट में गाँजा होना पाया गया । आरोपियों के कब्जे से कुल 49.486 किलो गाँजा कीमती करीब 06 लाख रूपये सहित 01 सफेद रंग की सिफ्ट कार कीमती करीब 08 लाख कुल मशरूका कीमती करीब 14 लाख रूपये का जप्त किया जाकर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना बृजपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन करने पर अपराध क्रमांक 205/21 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त दोनो प्रकरणों में गिरफ्तारशुदा सभी 08 आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य है जो पन्ना जिले के अलावा म.प्र. के अन्य जिलो सहित उ.प्र., उड़ीसा राज्य के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है इसके संबंध में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है । गिरफ्तारशुदा आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*जप्त सामग्री* – अलग-अलग 2 प्रकरणो में कुल 89.486 किलो गाँजा कीमती करीब 10 लाख 80 हजार रूपये , 01 स्विफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 08 लाख रूपये, 01 पिकप वाहन कीमती करीब 05 लाख रूपये का कुल मशरूका कीमती करीब 23 लाख 80 हजार रूपये का जप्त किया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी* – दोनो प्रकरणो में कुल 08 आरोपी गिरफ्तार हुये हैं जिसमें थाना देवेन्द्रनगर के अप.क्र. 546/21 में 03 आरोपी एवं थाना बृजपुर के अप.क्र. 205/21 में 05 आरोपी गिरफ्तार हैं ।
*सराहनीय योगदान* – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी बृजपुर उनि बखत सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर,, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय , उनि शक्ति पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, सउनि मान सिंह, सउनि राकेश सिंह , पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं थानो से प्र.आर. लक्ष्मीनारायण यादव,अरूण तिवारी, मुकेश शर्मा, नारायणदास, गणेश सिंह, मनोज द्विवेदी आर. वीरेन्द्र कुमार, दिलीप शर्मा, आदित्य कुशवाहा, मेहरवान, सत्यबीर सिंह , संजय बघेल, गिरधारी साहू, बबलू कुमार, राजू साहू, प्र.आर. चालक नागेन्द्र सिंह एवं सैनिक पूरन सिंह का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दोनो प्रकरणों में 5000-5000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है ।
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल