बडोल : पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने वालो के विरुद्ध की कार्यवाही, 27 नग निरोध
सन्दीप ठाकुर संभागीय ब्यूरो जबलपुर
सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। गत दिवस मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोरखपुर के चिमनी ढाबा में एक महिला बाहर की औरते बुलाकर वैश्यावृत्ती कराती है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन केके अवस्थी द्वारा थाना प्रभारी बडोल को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एसडीओपी लखनादौन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बडोल द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबीर के बताए गये स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोरखपुर स्थित चिमनी ढाबा की घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहाँ मौके से चिमनी दाबा के मुख्य द्वार पर एक महिला एक काले रंग की पालीथीन में आपत्तिजनक सामग्री लेकर बैठी पायी गई तथा ढाबे के अंदर खोली में करतार राजपूत पिता फूलसिंह राजपूत निवासी गोरखपुर एक 40 वर्षीय महिला के साथ अनैतिक कार्य में लिए पाया गया एवं संतकुमार यादव पीछे के द्वार पर आने जाने वाले पर नजर रखने के लिये खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ के द्वारा धर दबोचा गया। संदिग्ध हालात में मिली महिला से पूछताछ करने पर उसने बताई कि वह मटियारी जिला मण्डला की रहने वाली है और उसे चिमनी ढाबा में अनैतिक काम के लिये बुलाया गया था, उक्त महिला के पास मिले चौदह हजार पाँच सौ रुपये देह व्यापार में कमाये हुये पैसे होना बताया गया जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जम किया गया। चारों आरोपी चिमनी ढाबे मे अनैतिक कार्य में लिप्त होना पाये जाने से चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना बंडोल में अपराध क्र. 11/22 धारा370 (क) (2).34) 3.3(2)4.4(फ) 4(ग) 5.5 (क) अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया।
गिरफ्तार आरोपी :
1 संतकुमार यादव पिता परसादी यादव निवासी गोरखपुर थाना बंडोल
2 करतार पिता फूल सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी गोरखपुर थाना बंडोल
जम संपत्ति:- 1. कुल 14,500/- रुपये नगद
27 नग निरोध
सराहनीय कार्य: एसडीपीओ लखनादौन श्री. के. के. अवस्थी, महिला थाना प्रभारी निरी प्रदीप बाल्मिकी, थाना प्रभारी बडोल पी. एल. देशमुख, महिला उपनिरी, नेहा राहगडोले, म.सउनि राधा विचकर्मा, मआर नेहा, प्र. आर परवेज आर अभिराज थाना बडोल का स्टाफ का योगदान रहा।