जागरूकता संबंधी विधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत मिशन शक्ति सेज- 3.0 अभियान में महिला सुरक्षा/ वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु जनपद कौशांबी में आयोजित कार्यक्रम हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय द्वारा जन जागरूकता संम्बन्धी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विमेन पावर लाइन 1090 को शुभंकर(Mascot) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार प्रसार किया जाना भी सम्मिलित है जो जोनवार जनपदों में जा कर यह कार्य संपादित करेंगे इस प्रदेश व्यापी जन जागरूकता कार्यक्रम का प्रारंभ दिनांक01.12.2021 से प्रयागराज व कानपुर जोन में एक साथ किया जा रहा है जिस हेतु महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 02 अलग-अलग टीम में 10 दिवस हेतु प्रयागराज व कानपुर जोन में को भेजी गई है प्रत्येक टीम में एक अदद टाटा विंगर वाहन .6 सदस्यीय (पुलिस व प्रचार प्रसार हेतु कलाकार) तथा तैयार कराया गया वीमेन पावर लाइन- 1090 का शुभंकर(Mascot) सम्मिलित है इस शुभंकर व टीम द्वारा प्रयागराज जोन के सभी 08 जनपदों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रतिदिन पांच स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर 1090 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा आज दिनांक 04.12.2021 को स्थानीय पुलिस के सहयोग से यू0 एस0 इंटर कॉलेज सिराथू थाना सैनी महामाया राजकीय महाविद्यालय मंझनपुर थाना मंझनपुर कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज ग्राम भरवारी थाना कोखराज करारी चौराहा कस्बा करारी चेक हिंगुई पंचायत भवन कस्बा बाजार सराय अकिल बस अड्डा थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी में मैं शुभंकर वाहन के 6 सदस्यीय 1090 टीम (पुलिस कलाकार व प्रचार-प्रसार सामग्री) द्वारा जन जागरूकता संबंधी विधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं महिलाओं राहगीरों की सहभागिता रही।
रिपोर्ट-वरुण शुक्ला उत्तर प्रदेश,
राजेश कुमार साहू कौशाम्बी