Police Surveillence

Latest Online Breaking News

पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देषन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश एवं श एसडीओपी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री आनन्दसिंह आजाद एंव चौकी प्रभारी डीकेन श्री निलेश सोलंकी व उनकी टीम द्वारा 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय होण्डाई कम्पनी की वर्ना कार को जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 18.11.2022 को सहायक उप निरीक्षक अर्पिता बोहरा चौकी डीकेन थाना रतनगढ को जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक होण्डाई कम्पनी की सफेद रंग की वर्ना कार क्रमांक आरजे 14 सीटी 7061 का चालक प्रकाश पिता गंगाराम जाट निवासी हरडाणी जिला जोधपुर (राजस्थान) एंव उसका साथी चैनाराम पिता दानाराम जाट निवासी लवेरा खुर्द जिला जोधपुर (राजस्थान) का अपने कब्जे वाली वर्ना कार में पीछे डिक्की में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर कन्जार्डा तरफ से डीकेन के रास्ते होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है, यदि समय पर घेराबन्दी कर पकडा जावे तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीकेन-रतनगढ रोड छोटी पुलिया, डीकेन पर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान डीकेन तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का वाहन एक सफेद रंग की होण्डाई कम्पनी की वर्ना कार क्रमांक आरजे 14 सीटी 7061 का वाहन आता दिखा, जिसे रोककर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश पिता गंगाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम हरडाणी पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया तथा ड्रायवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम चैनाराम पिता दानाराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी ग्राम लवेरा खुर्द पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया गया। आरोपीगणों के कब्जे वाली वर्ना कार की तलाशी लेते वर्ना कार की डिक्की में 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला, जिसे जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी प्रकाश जाट एंव चैनाराम जाट से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ श्री आनन्दसिंह आजाद एंव चौकी प्रभारी डीकेन निलेश सोलंकी एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट -गौतम उपाध्याय ब्यूरो चीफ। नीमच मध्यप्रदेश

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!