Police Surveillence

Latest Online Breaking News

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान की शानदार कार्यशैली ने किया जिले वाशियों को प्रभावित।

17 लाख रुपये कीमत की चोरी की गई 34 बाइक बरामद ,आरोपी गिरफ्त मे।

खबर है मप्र के होशंगाबाद जिले से जहाँ नवागत एस पी डॉ गुरुकरन सिंह के जिले में कार्य भार सम्भालते ही दो माह में ही बाइक चोरों के दो बड़े गिरोहों का अलग अलग थानों में सफलता प्राप्त हुई है,विगत माह में बनखेड़ी थाने से एक बड़े गिरोह को बनखेड़ी पुलिस द्वारा धर दबोचा गया था ,जिसमे 12 दो पहिया वाहन जब्त किए गए थे,वही हाल ही में जिले के कोतवाली थाने में मप्र की अब तक कि दूसरी सबसे बड़ी चोरी की गई मोटर साइकिल की बरामदगी करने में सफलता मिली है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गयी ।जिसमे बताया गया कि लगभग 17 लाख रुपये कीमत की दो पहिया वाहन जो कि चोरी कर बेचे गए थे ,उन्हें ढूंढने में सफलता मिली है ।

खरीदार समेत 05 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे।

पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी होशंगाबाद के निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में है इसी काम को जारी रखते ही कोतवाली पुलिस ने 34 मोटर सायकल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। कई दिनों से होशंगाबाद से बाइक चोरी की घटनायें घटित हो रही थी ,जिसके मद्देनजर थाना कोतावाली होशंगाबाद निरीक्षक संतोष सिंह चौहान को मोटरसायकल चोर गिरोह की तलाश की बरामदगी के लिये उचित दिशा निर्देश मिले। कोतवाली पुलिस को मोटरसायकल चोरी की घटनाओं एवं मोटर सायकल चोर को पकड़ने के लिये आदेशित किया गया था।

उस दिशा निर्देश के पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की कढ़ाई से पालन करते हुये सभी वाहनों को बीडीपी पोर्टल पर उनकी तसदीक की जा रही थी। दिनांक 21/12/21 को थाना कोतवाली होशंगाबाद द्वारा बाबा नाके के पास चैकिंग लगाई थी उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का रेड कलर की पल्सर मोटरसाइकिल जिसके उपर रेडियम से महाकाल लिखा है, जो चोरी की है, उसको लेकर पिपरिया तरफ जा रहा है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अपनी सूझबुझ से सँदेही को घेराबंदी कर पकड़ा एवं गाड़ी के दस्तावेज पूछे जो नहीं होना बताया गया ,सख्ती बरतने पर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक पिता रामदास 28 साल निवासी राज टॉकीज के पीछे बजरंगपुरा इटारसी होशंगाबाद का रहने वाला बताया उक्त व्यक्ति पर पुलिस टीम द्वारा सन्देह होने पर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताच कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया जिसने अपने बारे में बताया कि आज से करीब 7-8 दिन पहले सेठानी पाट होशंगाबाद से एक पल्सर काले रंग की मोटरसायकल चोरी किया था और उसकी की नंबर प्लेटकर उस पर अंग्रेजी में दक्ष वाया था, जिसे में आज लेकर पिपरिया जा रहा था जो यह यही मोटरसायकल है. इस मी साइन DHZRGMZ6434 चेन MD2A11CZ8GRM26391 थाना कोतवाली के से मिलान करने पर उक्त मोटर सायकल कि चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली होशंगाबाद में अपराध क्र 857/19 धारा 379 भादवि पर दर्ज है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा और भी मोटरसायकल होशंगाबाद, इटारसी क्षेत्रों से चुराई है, जो उसने 10 मोटरसायकल बजरंगपुरा ईटारसी में अपने घर के अंदर कमरे में छिपाकर रखना बताया जिसकी पुलिस टीम द्वारा तसदीक करने पर आरोपी के घर से टॉकीज के पीछे बजरंगपुरा इटारसी से बरामद कर पाय-41(1-4) जा. फी, 379 भादवि में जमा की गयी। आरोपी शातिर होने से थाना कोतवाली होशंगाबाद की पुलिस टीम को दो भागों में विभक्त कर पृथक पृथक पूछताछ के लिए आदेशित किया गया जो अन्य टीम द्वारा आरोपी दीपक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पिपरिया निवासी राहुल पटेल को 02 गाड़ी बेचना बताया जिसे पुलिस टीम द्वारा राहुल पटेल के घर के भूसा की टपरी से बरामद की गयी. आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा तिनसरी निवासी बलविंद पटेल को 04: संदीप पटेल को 03 एवं नितेश पटेल को 05 गाड़ी बेचना बताया जो पुलिस द्वारा बलविंद पटेल के घर के पास से 04. संदीप पटेल के घर के पीछे बागुड़ से 03 मोटर सायकल एवं नितेश पटेल के बाड़े से 05 मोटर सायकल बरामद की गयी। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ग्राम सिलारी तह पिपरिया निवासी राधेश्याम मेहरा को 10 मोटर सायकल देना बताया जो पुलिस द्वारा राधेश्याम के खेत मे बनी झोपड़ी ग्राम कनहवार थाना बनखेड़ी से बरामद की गयी।

। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कल 34 मोटर सायकल कीमती करीबन 1700000/-रु पुलिस द्वारा जब्त किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अन्य थानों को RM के माध्यम में सूचित किया गया है।

नाम आरोपी दीपक मेहरा पिता रामदास 28 साल निवासी राज टॉकीज के पीछे बजरंगपुरा इटारसी होशंगाबाद

2 संदीप पटेल आ० कामता प्रसाद पटेल नि० ग्राम सलैया किशोर ताह बनखेड़ी

राधेश्याम मेहरा आ0 रामगोपाल मेहरा नि० सिलारी मंगलवारा पिपरिया राहुल पटेल आ० भवानी सिंह पटेल उम्र 26 वर्ष नि० ग्राम खपरिया थाना पिपरिया

5. बलबिद उर्फ बललू पटेल आO ठाकुर दास पटेल आम्र 31 वर्ष नि० ग्राम तिनसरी थाना बनखेड़ी

निवेश आ० दिलीप पटेल उम्र 22 वर्ष निग्राम तिनसरी थाना बनखेड़ी

बारदात का तरीका शातिर चोर गाड़ियों को चुराका पार्किंग एवं अन्य सुनसान क्षेत्र मे रख देता था एवं पुलिस मे छुपते छुपाते खरीददार को बेच देता था।मुख्य भूमिका निरी० संत्तोष सिंह चौहान, उनिए हेमन्त निशोद सीसीटीवी प्रभारी उनि० के०पी० गौर उनि० सुनील ठाकुर, स उ नि वीरेंद्र शुक्ला,लक्ष्मण अमौल्या,कार्यप्र०आर 507 प्रीतम बावरिया, 509 महेंद्र चौहान, 322 शैलेन्द्र वर्मा 300 अजमसिंह 09 संजीव कुमार 110 मेहरबान 197 अशोक चौबे आर0 879 लोकश जाट, 405 कपिल विश्वकर्मा, 217 रवि 34 संदीप जोशी, 300 संजय गौर. 700 शंकर धुर्वे आर0 585 रितेश आर0 239 सुभाष यदुवंशी आर0 862 वैभव श्रीवास्तव,487 प्रशांत एवं चाकल 756 भागवत का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-रवि देजवार।
जिला रिपोर्टर होशंगाबाद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!