धरना प्रदर्शन सभा कर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमित की कार्य प्रणाली से नाराज अधिवक्तागण कल करेंगे आन्दोलन*
*कौशाम्बी* अधिवक्ताओं की एक आमसभा 48 खम्भा परिसर में 10:30 बजे संघ के महामंत्री तुषार तिवारी एडवोकेट
एवं अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी एडवोकेट की अध्यक्षता में मीटिंग आहूत की गयी जिसमे अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक अधिकारी सवा फात्मा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमित की कार्य प्रणाली मनमानी है अधिवक्तागण उनके कार्य से संतुष्ट नहीं है तथा अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करते हैं जिसके सम्बन्ध में समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आज न्यायिक कार्य से विरत रह कर इस बात की मांग करते है कि उक्त न्यायिक अधिकारी यदि अधिवक्ताओं से असंतोषजनक दुर्व्यवहार और अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करेगे तो अधिवक्तागण आन्दोलनरत होगे अपनी समस्याओं की मांग को लेकर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कौशाम्बी को इस बात का ज्ञापन दिया है अधिवक्ताओं ने कहा कि इस समस्या का निराकरण आज कराने का कष्ट करे अन्यथा अधिवक्तागण कल से पूर्ण आन्दोलन करेगे तथा इन दोनो अदालतों का तब तक बहिष्कार करेंगे जब तक अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लायेगे और अधिवक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करेंगे इस मौके पर मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशाम्बी के अध्यक्ष श्री मनुदेव त्रिपाठी जी, महामंत्री श्री तुषार तिवारी जी, देवसरण त्रिपाठी जी,श्री नरनारायण मिश्रा जी, के. डी द्विवेदी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, देवेश श्रीवास्तव, पारसनाथ ओझा, हिरनांक धर द्विवेदी, रामसागर मिश्रा, सूर्यप्रकाश जी,उमेश तिवारी, शिवराज भारतीय हरिशंकर मिश्रा,फजले अरब खान,शत्रुघ्न प्रसाद अजय विश्वकर्मा,ब्रजेश कुमार सोनी, सत्यजीत सिंह, इदरीश सहित तमाम अधिवक्ताओ मौजूद रहे
*रिपोर्टर अल्ताफ अहमद*