अशोका गार्डन पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, चोरी के तीन वाहन बरामद

हिनौतिया काछियान से हीरो स्पलेण्डर मो.सा. रजि. क्र. MP04 QP 0491 चोरी हो गई थी। अशोका गार्डन पुलिस द्वारा वाहन बरामदगी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
दिनांक 23/12/21 को मुखबिरो द्वारा सूचित किया गया कि चोरी की मो.सा. बेचने के मकसद से तीन व्यक्ति औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे है । सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर चोरी गई मो.सा. के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ा, पूछताछ पर उन्होने कोहेफिजा तथा कोतवाली थाना क्षेत्र से भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की गई एक्टिवा स्कूटर तथा बजाज पल्सर(एन.एस.) मो.सा. बरामद करवाई । तीनो जप्त वाहन की कीमत लगभग तीन लाख रूपये है ।
*गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:-*
1- माहरूफ खान निवासी हिनोतिया थाना अशोका गार्डन।
2- असद खान निवासी हिनोतिया थाना अशोका गार्डन।
3- फरीद खान निवासी स्टेशन बजरिया कपड़ा मिल की चाल थाना स्टेशन बजरिया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अशोका गार्डन पुलिस टीम सउनि अजय दुबे, सउनि रमेश शर्मा, प्रआर. सुनील चंदेल, प्रआर. राघवेन्द्र पाण्डेय, आर. राहुल राणा, आर. अविनाश द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा चोरी किये गये वाहनों की बरामदगी की गई।
रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल