Police Surveillence

Latest Online Breaking News

कौशांम्बी गुमशुदा जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव कुमार मौर्य को किया गया सकुशल बरामद

थाना सैनी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति राजीव मौर्य पुत्र चरण निवासी गुलामी पुर गनपा के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना सैनी पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी को मु0अ0सं0 21/2022 धारा 364 भादवि में पंजीकृत किया गया था श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिराथू के सर्वेक्षण में टीम गठित कर जल्द से जल्द बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर इंटेलिजेंस रिंग सर्विलांस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज सुरागरसी/पतारसी एवं अन्य साक्ष्यों के माध्यम से गुमशुदा/अपहृत राजीव मौर्य को खोजने का प्रयास किया जा रहा था खोजने के क्रम में दिनांक 20/1/2022 को रात्रि 1۰50 पर राजीव मौर्य थाना कोखराज के अंतर्गत प्रयागराज होटल से जनरथ बस में चढ़ते हुए व कानपुर की तरफ जाते हुए देखा गया एवं अपहृत राजीव मौर्य का मोबाइल लगातार बंद होना पाया जा रहा था जिस पर इंटेलिजेंस विंग सर्विलांस टीम द्वारा फुटेज प्राप्त कर फतेहपुर कानपुर मथुरा एवं नोएडा इस तरफ पढ़ने वाले अन्य जनपद में खोजने का प्रयास किया जा रहा था श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिराथू के सर्वेक्षण मे* *दिनांक-25.01.2022 को अपहृत को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिस पर इंटेलिजेंस विंग सर्विलांस द्वारा गुमशुदा/अपहृत राजीव मौर्य के बल्लभगढ़ फरीदाबाद प्रान्त हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया।*
पकड़ने वाली टीम 1.उ0नि0 सिद्धार्थ सिंह प्रभारी इंटेलिजेंसविंग स्वाट टीम 2. मुख्य आरक्षी जगरूप 3. राजेंद्र प्रसाद यादव  3. सुरेंद्र सिंह सर्विलांस सेल 4. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा 5. जितेंद्र सिंह 6. मनोज यादव 7.विजय कुमार सिंह 8 सरताज अहमद 9. मनीष कुमार 10 विवेक यादव 11. चतेन बाबू मौजूद रहे।

वरुण शुक्ला डिविजनल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

जिला क्राइम रिपोर्टर अल्ताफ अहमद कौशांम्बी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!