साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित का पैसा वापस कराया गया।
तक टी0वी0 चैनल के पत्रकार श्री अखिलेश कुमार गौतम के खाते से ऑनलाइन साइबर ठगों द्वारा धोखे से एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल फोन रिमोट पर लेकर उनके खाते से 24970 रुपए का फ्रॉड किया गया था जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कौशांम्बी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था पुलिस अधीक्षक कौशांम्बी द्वारा साइबर सेल को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था जिस के क्रम में साइबर सेल द्वारा कुशलता एवं सक्रियता से कार्य करते हुए दिनांक 14.03.2022 को आवेदक उपरोक्त के खाते में पूरी धनराशि 24970 रुपए वापस करा दिया गया है इस त्वरित कार्यवाही से खुश होकर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक कौशांम्बी के समझ प्रस्तुत होकर साइबर सेल व कौशांम्बी पुलिस को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया है इसी क्रम में साइबर सेल व पुलिस अधीक्षक कौशांम्बी को पुलिस सर्विलांस राष्ट्रीय समाचार पत्र जिला क्राइम रिपोर्टर अल्ताफ अहमद कौशांम्बी की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद व पुलिस सर्विलांस राष्ट्रीय समाचार पत्र उत्तर प्रदेश प्रबंधक वरुण शुक्ला की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद दीया गया।*
पुलिस सर्विलांस राष्ट्रीय समाचार पत्र जिला क्राइम रिपोर्टर अल्ताफ कौशांमबी व मंडल ब्यूरो वरुण शुक्ला