चौकी प्रभारी शमशाबाद ने किया पैदल गस्त साथ ही लोगों को दिया कड़ी चेतावनी
आगामी होने वाले त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शमशाबाद चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में शुरू किया पैदल गस्त बताते चले की
मंझनपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद चौकी प्रभारी अजीत कुमार उपाध्याय ने आज शाम को मय हमराह व पुलिस बल द्वारा रामपुर मडूकी,फैजीपुर चौराहा पर पैदल गस्त करते हुए व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही सन्धिग्ध लोगों से पूँछताछ भी किया और कड़ी हिदायत देते हुए, कहा की मेरे चौकी क्षेत्र में कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही लोगों से मिलते हुए कहा कि सभी लोग प्यार से भाईचारे से मिलजुल कर रहें।
रिपोर्ट- राज अग्निहोत्री ब्यूरो चीफ कौशाम्बी