पुलिस का ऐक्शन, चंद दिनों में आरोपियों पर नकेल पहुँच गए जेल
CK Mishra त्योंथर, रीवा (म.प्र.)
रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत गढ़ी रोड में एक व्यवसाई को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। हुआ कुछ हुआ कुछ यूं कि संजय कुमार गुप्ता गल्ला व्यवसाई हैं जो गुरुवार को जवा बाजार में गल्ला बेचने अये थे। गल्ला बेचने के बाद वो पैदल ही चल निकले। इसी दौरान पीछे से आ रही कार में बैठे लोगों ने उन्हें अपने साथ चलने को कहा। व्यवसाई उनके साथ कार में बैठ गया। कार में पहले से सवार लोगों ने चुपके से उनके पैसे निकाल लिए जो तकरीबन ₹19200 थे। जब तक व्यवसाई समझ पाता पहले से कार में सवार लोगों ने उसे बीच रास्ते में छोड़ फुर्र हो गए। व्यवसाई ने फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर अमल करते हुए जिले की जवा, अंतरैला, सोहगी, जनेह, चाकघाट, डभौरा, पनवार, पुलिस ने सघनता से जांच की जिसमें जनेह पुलिस ने चार आरोपी राजेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, राज बहादुर कुशवाहा, बृजेश और अजरुदीन को धर दबोचा। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। महज़ चंद दिनों में पुलिस की तत्पर्ता से आरोपियों की धरपकड़ जनता के बीच पुलिस के भरोसे को बढ़ा रहा है।